Xiaomi 360 Home Security: अगर आप अपने घर की सिक्योरिटी को बेहतर और मजबूत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. हाल ही में Xiaomi ने 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K भारत में लॉन्च किया है. बता दें कि यह कंपनी का तीसरा कैमरा है जिसको भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी खासियत है कि यह आपकी गैर मौजूदगी में घर की पूरी तरह से सुरक्षा करेगा.
Xiaomi सिक्योरिटी कैमरा की खूबियां
Xiaomi 360 कैमरा में आपको f/1.6 अपर्चर के साथ आने वाला 3 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा. यह 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ HD वीडियो रिकॉर्ड करेगा और 2304 x1296 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 2K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा.
इसमें आपको 360 डिग्री और 108 डिगिरी व्यूइंग एंगल मिलेगा. लेकिन इसमें ‘बलाइंट स्पॉट’ नहीं दिए गए हैं. यह कैमरा डरएक्सपोज्ड और ओवरएक्सपोज्ड परिदृश्यों को बेहतर दिखाने में सक्षम है. साथ ही क्लियरिटी के लिए गतिशील रेंज का स्पोर्ट करता है.
कैमरे की खास बात यह भी है कि यह कम लाइट में आपको अच्छी विजुअल क्वालिटी देगा. नाइट विजन की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आईआर लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.
कई डिवाइस से कर सकेंगे मॉनिटर
सिक्योरिटी कैमरा एक साथ में कई डिवाइस के जरिए मॉनिटर किया जा सकेगा. जिसको आप टैबलेट से लेकर डेस्कटॉप , मोबाइफोन कर से बड़ी ही आसानी के ऑपरेट कर सकेंगे. इसमें 256GB स्टोरेज प्रदान की गई है.
क्या है इस शानदार कैमरे की कीमत
इस Xiaomi 360 Home Security कैमरे की बात करें तो यह भारत में 3,2999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. जिसको आप Mi.com और कंपनी के रिटेल से आसानी से खरीद सकते हैं.