Home टेक्नॉलॉजी Xiaomi 14 Ultra: भारत में लॉन्च होगा शाओमी का ये नया स्मार्टफोन,...

Xiaomi 14 Ultra: भारत में लॉन्च होगा शाओमी का ये नया स्मार्टफोन, क्या वनप्लस 12 और Vivo X100 Pro को दे सकता है टक्कर?

Xiaomi 14 Ultra: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी भारत में Xiaomi 14 Ultra बहुत ही जल्द लॉन्च हो सकता है. जिसकी जानकारी रेगुलेटरी बॉडी वेबासाइट से मालूम हुई है. दरअसल, BIS वेबसाइट पर कंपनी का मॉडल लिस्ट हो चुका है

50
0
Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी भारत में Xiaomi 14 Ultra बहुत ही जल्द लॉन्च हो सकता है. जिसकी जानकारी रेगुलेटरी बॉडी वेबासाइट से मालूम हुई है. दरअसल, BIS वेबसाइट पर कंपनी का मॉडल लिस्ट हो चुका है. जिसका इशारा इंडियन लॉन्च की तरफ कर रहा है. अगर ये फोन भारत में लॉन्च होता है तो ये IQOO 12, वनप्लस 12 और हाल ही में लॉन्च हुए Vivo X100 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है.

बता दें कि शाओमी ने पिछले साल क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ 14 सीरीज लॉन्च किया था. अब इसके बाद नया मॉडल फ्लैगशिप सीरीज का टॉप मॉडल कहलाया जाएगा.

शाओमी के इस स्मार्टफोन ने भारत में सॉन्च होने की रिक्वायरमेंट्स को पूरा कर लिया है. इसको पहले ही ECC और IMEI सर्टिफिकेशन मिल चुका है. इस स्मार्टफोन को 24030PN60G मॉडल नंबर से लिस्ट कर लिया है.

जानिए Xiaomi 14 Ultra के स्पेक्स

Xiaomi 14 Ultra भारत में 13 का अल्ट्रा का सक्सेसर होगा. जिसको पिछले साल फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था. वहीं कुछ समय पहले एक्स पर 14 अल्ट्रा का Geekbench स्कोर शेयर किया. फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 2,267 Point और multi core test में 6,850 Point दिए गए थे. वहीं शाओमी के इस फोन में आपको क्वॉलकॉम की लेटेस्ट चिप मिल सकती है.

इस शानदार स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरे का साथ मिलेगा. इसमें सैटेलाइट कम्यूनिकेशन और बेहतर बायोमेट्रिक के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा. इसमें क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP के 4 कैमरा होंगे और मेन लेंस Sony LYT 900 का हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ सैमसंग कल यानी 17 जनवरी 2024 को ग्लोबली गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करने वाली है. जिसके तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च किये जाएंगे. इनमें आपको AI फिचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Previous articleXiaomi Smartphones: कम बजट में लॉन्च करेगी शाओमी एक स्मार्टफोन, इतनी हो सकती है कीमत
Next articleSony INZONE Buds: गेमिंग के शौकीनों के लिए सोनी ने लॉन्च किये सोनी के धांसू Earbuds, जानिए क्या है इसकी खासियत और कीमत?