Home राज्य Modi VS Opposition: 26 के मुकाबले क्या 38 में दिखेगा 24 में...

Modi VS Opposition: 26 के मुकाबले क्या 38 में दिखेगा 24 में दम? बेंगलुरु में विपक्ष तो दिल्ली में NDA का महाजुटाव

177
0
Will 24 show power in 38 as compared to 26? Opposition in Bengaluru and NDA gathering in Delhi
Modi VS Opposition: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपने हाथ पैर फेंकने लगी है, सभी पार्टियों ने अपनी- अपनी रणनीति बना रही है, बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इस बैठक में एक ही मुद्दा बना हुआ है कि केंद्र से मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेक देना. अब देखना यह होगा कि साल 2024 के आते- आते यह मुकाबला कितना दिलचस्प होगा.

कितने बजे शुरू होगी विपक्ष की बैठक

इस समय देश की सियासत काफी गरमाई हुई नजर आ रही है. अगर बात करें बगावत की तो कई नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने की तो इसको लेकर देश के कई राज्यों में उछल कूद मची हुई है. अब देखना यह होगा की कौन किस पर होगा भारी. क्या पीएम मोदी पड़ सकते है सब पर भारी और कितना होगा विपक्ष में बल? विपक्ष की बैठक 18 जुलाई को 11 बजे से शुरू होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी.

18 जुलाई का विपक्ष एकता बैठक का शेड्यूल

18 जुलाई को 11 बजे बैठक शुरू होगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एजेंडा का परिचय होगा, 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंडे पर चर्चा होगी, 1 बजे दोपहर का खाना पीना होगा, 2 बजकर 30 मिनट पर उप- समूह और सचिवालय का गठन होगा. 3 बजकर 30 मिनट पर बैठक समाप्त होगी, फिर इसके बाद 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

कौन पड़ेगा किस पर भारी?

मंगलवार 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी में बेंगलुरु में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक होगी जिसमें 24 पार्टियां शामिल होंगी तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व NDA की बैठक होगी जिसमें 38 पार्टी हिस्सा लेंगी.

9 साल NDA का कितना बढ़ा ग्राफ

भारतीय जनता पार्टी 18 जुलाई मंगलवार को NDA की बैठक दिल्ली में करने जा रही है. भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि देश में जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आई है तो NDA के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. बीते रविवार को ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी NDA का हिस्सा बन गई है. इस मौके पर राजभर ने कहा कि मुझे विपक्ष में कोई मजबूत ताकत दिखाई नहीं दे रही है. राजभर के बाद 17 जुलाई यानी सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल हो गए हैं.

Previous articleNDA Meeting: जेपी नड्डा ने NDA को बताया भारत की मजबूती और UPA को भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला
Next articleAnupam Kher Tattoo: अनुपम खेर ने अपने सिर पर बनवाया टैटू