पिछले कुछ दिनों से साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म से ज्यादा सीएम योगी के पैर छूने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, एक्टर शनिवार 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे. रजनीकांत ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए. इसे लेकर रजनीकांत को ट्रोल किया जा रहा था. इस पर रजनीकांत ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है.
शनिवार को रजनीकांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पहुंचे. उस वक्त रजनीकांत के स्वागत के लिए योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. कार से बाहर निकलने के बाद रजनीकांत ने सबसे पहले योगी आदित्यनाथ के पैर छुए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद रजनीकांत के फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कई लोगों ने एक्टर के उम्र को लेकर ट्रोल करने लगे.
चेन्नई एयरपोर्ट पर रजनीकांत से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘चाहे कोई योगी हो या संन्यासी, आशीर्वाद लेना मेरी आदत है. भले ही वे मुझसे छोटे हों या बड़ा उनके पैर छूना और आशीर्वाद लेना मेरी आदत है और मैंने यही किया है.’
वहीं, 11वें दिन फिल्म ‘जेलर’ ने 18 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘जेलर’ ने देशभर में 280 करोड़ कमाए तो वर्ल्डवाइड 550 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. रजनीकांत की फिल्म जेलर को देश-दुनिया में फैंस से खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है.