Home टेक्नॉलॉजी WhatsApp Scam: इन तीन टिप्स से आपका WhatsApp कभी नहीं होगा हैक,...

WhatsApp Scam: इन तीन टिप्स से आपका WhatsApp कभी नहीं होगा हैक, देखें

WhatsApp Scam: आजकल WhatsApp स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे मे हमें सावधान रहने की काफी जरूरत है. जिसके लिए WhatsApp कई कमाल के फिचर्स लेकर आया है.

131
0
WhatsApp Scam

WhatsApp Scam: आजकल WhatsApp स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे मे हमें सावधान रहने की काफी जरूरत है. जिसके लिए WhatsApp कई कमाल के फिचर्स लेकर आया है. इन फिचर्स के बारे में काफी लोगों को जानकारी है. जिनके बारे मे आज हम आपको बताने वाले है.

6 डिजिट वाले कोड को न करें शेयर

बता दें कि व्हाट्सएप मे 6 डिजिट वाला एक सिक्योरिटी कोड होता है. जिसको ऑन करने के बाद Future में जब आप उसी अकाउंट को दोबारा से Login करेंगे तो वह कोड आपसे मांगा जाएगा. इस कोड को आप मैसेज , कॉल के जरिए प्राप्त कर सकेंगे. खास बात यह भी है कि आप उस कोड की मदद से किसी भी व्हाट्सएप अकाउंट को आसानी से Login कर सकते हैं.

अकाउंट का एक्सेस खत्म हो जाता…

किसी कारण से अगर आपके अकाउंट का एक्सेस खत्म हो जाता है या फिर logout हो जाता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. ऐसे में अपने अकाउंट को जल्द से जल्द login करने की कोशिश करें. इसके अलावा अगर किसी laptop में आपको Whatsaap login है तो यह जरूर चेक करें कि लिंक डिवाइस में किस – किस डिवाइस के नाम दिखाई दे रहे हैं.

व्हाट्सएप को रखें हमेशा अपडेट

अगर आपके फोन में अब भी व्हाट्सएप का पुराना वर्जन चल रहा है तो उसे जरूर अपडेट करें. समय – समय पर अपडेट करने से व्हाट्सएप हैक होने का खतरा कम रहता है.

Previous articleAmazon E Commerce: साल 2024 के आते ही अमेजन मचाया धमाल, लड़कियों के होंगे अब बल्ले बल्ले?
Next articleMoto G34: कम बजट है और 5G फोन की तलाश है तो इंतजार खत्म, कल इतने बजे हाजिर होगा सबसे सस्ता 5G फोन