Vivo Pad 3: Vivo कंपनी ने इस साल के अंत तक अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. जिसमें Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro शामिल है. यही नहीं वीवो कंपनी इन दो स्मार्टफोन के साथ – साथ एक टैबलेट भी लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम Vivo Pad 3 होगा. इस टैबलेट में आपको Powerful प्रोसेसर के साथ – साथ बनड़ी स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी.
Vivo Pad 2 का अपग्रेड वर्जन
वीवो का यह नया टैबलेट अप्रैल 2023 में लॉन्च हुए Vivo Pad 2 का एक अपग्रेड वर्जन होगा. जिसकी जानकारी चीन की ‘माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म’ पर एक भरोसेमंद टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दी है.
इतने इंच की होगी स्क्रीन
दी गई जानकारी के मुताबिक वीवो के इस स्मार्टफोन में 13 इंच की IPL डिस्प्ले दी जा सकती है. जबकि वीवो पैड में 2 में 12.1 इंच की IPL स्क्रीन दी गई थी. जिसमें रेजॉल्यूशन 2.8K था. वहीं Vivo Pad 3 3K रेजॉल्यूशन वाले IPL पैनल में लॉन्च हो सकता है.
इसके अलावा वीवो अपने अपकमिंग टैबलेट को Powerful प्रोसेसर MediaTek Dimesnity 9300 चिपसेट की सुविधा प्रदान करेगी. जिसका इस्तेमाल वीवो ने भारत में 4 जनवरी को लॉन्च हुए Vivo X100 सीरीज में किया था.
मिल सकता फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
वीवो अपने अपकमिंग टैबलेट में 80W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट की सुविधा दे सकता है. हालांकि टिप्स्टर ने बैटरी की कैपेस्टी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.