Keshav Prasad Maurya News: 13 दिसंबर यानी बुधवार को संसद की चूक की घटना को लेकर देश भर में हर कोई हैरान है. इस घटना में देश की राजनीति पूरी तरह से गरमागई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से एक- दूसरे पर जमकर बयानों के तीर छोड़ जा रहे हैं. इसी क्रम में अब भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के उपख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा वार किया है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है, “राहुल गांधी और उनके पूरे गैंग को पहले झारखंड में एक कांग्रेस नेता से बरामद पैसे के बारे में बताना चाहिए. संसद में जो घटना हुई, उसकी जांच चल रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "Rahul Gandhi & his entire gang should first tell about the money recovered from a Congress leader in Jharkhand. Investigation is underway regarding the incident that happened in the Parliament…" pic.twitter.com/0Zbmqxvn9N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 16, 2023
साल 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, “2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ये हताश, निराश, उदाश, और जो घमडिया, गठबंधन है. भष्ट्राचार के डुबे के दल के नेता तो इस प्रकार की उच्चक्र करेंगे लेकिन देश की जनका खूब समझती है देश की जनता पीएम मोदी के साथ है और देश की जनता पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगी”
लोकसभा चुनाव को देखते हुए अगर उत्तर प्रदेस की सीटों की बात करें तो प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें है. इस बीच आज राज्य के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया है कि केंद्र में तीसरी बार मोदी ही प्रधानमंत्री बनने जा रहें है.