UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में 14 IPS अफसरों का तबादला किया है. राज्य की पुलिस व्यव्स्था में फेरबदल करते हुए 10 जिलों के पुलिस प्रमुखों समेत भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों को तबादला कर दिया है.
इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी PSC लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा में नई तैनाती दी गई है.
इस ट्रांसफर की लिस्ट में IPS प्रभाकर चौधरी, IPS राठौर किरीट कुमार हरिभाई, IPS घुले सुशील चंद्रभान, IPS कुंवर अनुपम सिंह, IPS विनीत जायसवाल का नाम शामिल हैं. नीचे दी गई सूची में लिखा है कि किस अधिकारी को कहां स्थानांतरित किया गया है.
यूपी में 14 आईपीएस के तबादले। बरेली में कावांडियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले चलाने में प्रभाकर चौधरी के निपटने की चर्चा। घुले सुशील चन्द्रभान बने बरेली के नये एसएसपी। pic.twitter.com/sbODsSjPn6
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 30, 2023