Aditya L1 launch: भारत एक के बाद एक कामयाबी हासिल कर रहा है. जैसा की जानते है कि चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद भारत अब सूर्य पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसरो (ISRO) द्वारा बनाये गए Aditya-L1 सैटेलाइट आज लॉन्च किया जाएगा. सूर्य के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए भारत पहली बार मिशन लॉन्च कर रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बताया कि इसे शनिवार यानि आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी (PSLV) से लॉन्च किया जाएगा.
भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 की उल्टी गिनती शुक्रवार को शुरू होने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण प्रक्षेपण है और उपग्रह को L-1 बिंदु तक पहुंचने में 125 दिन लगेंगे.
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्षयान से 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य-एल1 मिशन के प्रक्षेपण से पहले, सोमनाथ ने तिरुपति जिले के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.