रिपोर्ट- विशाल राणा
वैसे तो आए दिन बाजार में कोई न कोई बाइक लॉन्च होती रहती है लेकिन अब बाजार में दो शानदार बाइक्स एंट्री लेने वाली है। अगर आप भी बाइक्स के शौकीन है तो आपको आज हम इन दोनों कमाल की बाइक्स के बारे में जानकारी देने वाले है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक और हीरो करिज्मा के बारे में हम बात कर रहे है ये दोनों अपनी-अपनी अपकमिंग बाइक्स को बाजार में उतारने जा रही है।
Royal Enfield Bullet 350
1 सितंबर को रॉयल एनफील्ड अपने दो मॉडल्स को लॉन्च करने जा रहा है ये दोनों नई जनरेशन की बुलेट 350 होगी। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड सबसे किफायती बाइक हंटर 350 है जिसकी एक्स शोरूम 1.5 लाख रुपये है। जानकारी के अनुसार, लॉन्च होने वाली बाइक्स को बुलेट 350 हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच ही रखा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स का ग्राहकों को काफी इंतजार था जो अब खत्म होने जा रहा है। बात अगर बाइक के डिजाइन की करे तो उसमें कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है हालांकि इसमें कुछ नए बॉडी पैनल हो सकते है।
Hero Karizma XMR
29 अगस्त को भारतीय बाजार में Karizma XMR नया मॉडल लॉन्च होने जा रहा है Hero MotoCorp ने इसका टीजर जारी किया है। नए टीजर में Karizma XMR के इंजन के बारे में जानकारी मिली है। कंपनी ने ऋतिक रोशन को एक फिर से Karizma XMR का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। टीजर सामने आने के बाद पता चला है कि Karizma XMR का इंजन 210 सीसी को मिलने वाला है। इंजन के पावर इनपुट की बात करें तो इसमे 25 bhp पावर का इंजन मिलने वाला है।