Home खेल PAK vs SL: रोमांचक मैच में पाकिस्तान हुआ एशिया कप से बाहर;...

PAK vs SL: रोमांचक मैच में पाकिस्तान हुआ एशिया कप से बाहर; श्रीलंका ने 2 विकेट दी मात

82
0
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

PAK vs SL: ड्रामा ट्विस्ट सब कुछ इस मैच में, श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से मात देकर एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं. बारिश से बाधित इस मुकाबला में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट नुकसान 252 रन बनाए थे. डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने 252 रन का टारगेट दिया. ऐसे में श्रीलंका टीम ने 8 विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल में पहुंच गई.

पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक नाबाद 86 रन मोहम्मद रिजवान ने जोड़े. वहीं, इफ्तिखार अहमद ने 47 रन का योगदान दिया और रिजवान के साथ शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. अब्दुल्लाह शफीक ने भी 52 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए मथीशा पाथिराना ने 3, प्रमोद मदुशन ने 2 विकेट झटके. तीक्ष्णा और वेलालगे को 1-1 सफलता मिली.

श्रीलंका के तरफ से 91 रन कुसल मेंडिस सबसे अधिक रन जोड़े. असलंका ने नाबाद 49 रन बनकर टीम को जीत दिलाई. समरविक्रमा ने भी 48 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 विकेट और शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए. शादाब खान को 1 सफलता मिली.

अब एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को इसी मैदान पर खेला होना है. इससे पहले भारत 15 सितंबर को बांग्लादेश के साथ खेलेगी. लेकिन, इस मुकाबला से टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं होगा. क्योंकि, बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में अपने शुरुआती दो मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

Previous articleAnantnag Attack Live: कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान गोलियों की आवाज़ सुनाई दी
Next articleAsia Cup Final: भारत ने जीता एशिया कप 2023 का खिताब, सिराज रहे जीत के हीरो