Home अजब-गजब Snakes Are Not Found Here: दुनिया के इस देश एक भी नहीं...

Snakes Are Not Found Here: दुनिया के इस देश एक भी नहीं हैं सांप, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी ?

80
0
Snakes Are Not Found Here

Snakes Are Not Found Here: इस दुनिया में कई प्रकार के सांप पाए जाते है और सांप से ज्यादातर लोग डरते हैं. क्योंकि इसे धरती से सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है. दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं दुनिया के कुछ देश ऐसे है जहां एक से खतरनाक सांप पाए जाते है. पर आज हम आपको कुछ अलग ही जानकारी देंगे जिसमें बताएंगे कि दुनिया के उन देशों के नाम जहां सांप नहीं पाए जाते है और भी उनके बारे में बहुत कुछ.

इस दुनिया में सांप तो अनगिनत है कुछ सांप ऐसे है जहां जिनके काटने से आप सीधे मर जाएंगे यानी कि आपका जीना खतम हो जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि अलग- अलग देशों में सांपों की अलग नस्ल पाई जाती है. मगर आज हम आपको उस देश के बारे में बताएंगे जहां एक भी सांप नहीं पांए जाते है.

जानिए कितने साल जीते है सांप

दुनिया भर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती है. सांपों की औसत आयु 10 से 25 साल के बीच होती है लेकिन यह अलग-अलग प्रजातियों पर निर्भर करता है. छोटे साँप प्राय दस पंद्रह साल जीते हैं जबकि अजगर आसानी से 25 से लेकर 40 साल तक जी सकता.

धरती के सबसे खतरनाक और जहरीले जीवों में से एक माना जाता है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां एक भी सांप नहीं मिलता. इस बात की पुष्टि खुद वैज्ञानिक भी करते हैं. यहां आपको ढूंढने से भी सांप नहीं मिलेंगे.

जानिए सांप मुक्त देश का नाम ?


आइए जानते सांप मुक्त देश का नाम दरअसल आयरलैंड दुनिया का इकलौता देश है जहां कोई सांप नहीं पाया जाता है। इतना ही नहीं इस देश में आपकों ढूंढने से भी सांप नजर नहीं आएंगे. इस देश में सांपों के न होने के पीछे कई रहस्य है. हालांकि दुनियाभर के वैज्ञानिक इस जगह पर सांपों के ना होने के पीछे कुछ और वजह बताते हैं.

इस देश में सांप न होने की वजह पर कहां जाता है कि ईसाई धर्म की सुरक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नाम के एक संत ने पूरे देश के सांपों को एक साथ घेर लिया और फिर उन्हें इस आइलैंड से निकाल कर समुद्र में फेक दिया था, इस काम को वे 1 महीना 10 दिन भूखे रहकर पूरा किया था.

जानिए इस देश में सांप न होने पर क्या कहती है वैज्ञानिक दृश्य

इस देश में सांप न होने पर अभिलेख विभाग में आयरलैंड देश में सांपों के होने का कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. इसमे एक कहानी और है जिसमें है कि यहां बहुत ज्यादा ठंड होने से सांप विलुप्त हो गए.

Previous articleJP Nadda का परिवाद पर हमला, BJP ने वंशवाद को खत्म करने की रिपोर्ट कार्ड शुरू किया
Next articleSenthil Balaji sacked: तमिलनाडु के राज्यपाल वी. सेंथिल बालाजी को मंत्रिपरिषद किया बर्खास्त