Home देश Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा में लगे जय श्री राम और...

Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा में लगे जय श्री राम और मोदी- मोदी के नारे, कांग्रेस नेता ने दिए Flying kiss, देंखे Video

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्तव में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नागालैंड होते हुए असम आ पहुंची है. इस दौरान असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर 21 जनवरी रविवार को को कथित तौर पर हमला कर दिया है.

48
0
attckonbhataojodonyayyatra (1)

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्तव में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नागालैंड होते हुए असम आ पहुंची है. इस दौरान असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर 21 जनवरी रविवार को को कथित तौर पर हमला कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें जैसे ही कांग्रेस सांसद बस से उतरे उन्हें सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता वापस बस के अंदर ले गए.

भारत जोड़ो यात्रा में लगे मोदी- मोदी के नारे

असम के सोनितपुर में राहुल गांधी को उनके सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बस के अंदर ले जा रहे थे. जब कांग्रेस सांसद लोगों की एक बड़ी भीड़ की ओर बढ़े, जिसमें भाजपा के झंडे वाले लोग भी शामिल थे. इस बीच, कांग्रेस ने दावा किया है कि यात्रा के दौरान सोनितपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोदी- मोदी के नारे लगें है. साथ ही कांग्रेस नेता बस से उतरकर नीचे भी गए हैं लेकिन उन्होंने फिर Flying kiss दिया है जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया (X) पर शेयर किया है.

कांग्रेस ने असम सरकार पर लगाए ये आरोप?

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक (X) पर ट्वीट करते हुए असम सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. जिसमें उन्होंने लिखा कि, असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान BJP के गुंडों ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की गाड़ी को रोका, गाड़ी पर लगे यात्रा के स्टीकर को फाड़ दिया. BJP के गुंडों ने कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य सदस्यों पर भी हमला किया, जिसमें महिलाएं भी थीं. इन गुंडों के हाथ में BJP का झंडा था। साफ है कि यह घटना सीधे तौर पर असम के मुख्यमंत्री के इशारों पर की गई है.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मिल रही सफलता ने BJP की नींद उड़ा दी है. वे डरे और घबराए हुए हैं. यही वजह है कि वे इस तरह की कायराना हरकत पर उतर आए हैं. लेकिन, हम इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं. कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जारी है. न्याय का हक, मिलने तक

Previous articleSushant Singh Rajput Birthday Special: आसान नहीं था सुशांत सिंह के स्टार बनने की कहानी, जानिए जिंदादीली एक्टर से जुड़ी कुछ यादगार बाते
Next articleRam Mandir Deepotsav: पीएम आवास में मना दीपोत्सव, PM मोदी ने जलाई Ram Jyoti