Home देश Seema Haider Case: पाक महिला के दीदार के लिए आए थे 5...

Seema Haider Case: पाक महिला के दीदार के लिए आए थे 5 राज्यों के लोग, निराशा लगी हाथ

133
0
Seema HaiderCase

Seema Haider Case: पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने की जानकारी होने पर बिहार, हरियाणा राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के लोग सीमा को देखने गुरुवार को रबूपुरा पहुंचे। इन लोगों की सीमा से मुलाकात नहीं हो पाई. पाकिस्तान की सीमा पार कर सीमा हैदर की लव स्टोरी काफी चर्चा में है. फिलहाल सीमा हैदर मामले की जांच UP एटीएस कर रही है. हालांकि मामले में अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है. इस बीच गुरुवार 20 जुलाई सीमा हैदर मामले में केंद्र सरकार ने अपना रूख स्पष्ट किया है.

सीमा हैदर को लेकर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान

इस मामले में अब विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. सीमा हैदर से जुड़े सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज कहा कि. ”हमें मामले की जानकारी है. उसे कोर्ट में पेश किया गया और अब वह जमानत पर बाहर है. मामले की जांच चल रही है और आगे कोई जानकारी आएगी तो हम आपको देंगे. फिलहाल तो बस इतना ही मैं कह सकता हूं.”

ATS की पूछताछ पर राज्य पुलिस ने कहा कि सीमा हैदर के पास दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच अधिकृत पाकिस्तानी पासपोर्ट और अधूरे नाम और पता वाला एक बिना उपयोग किया गया पासपोर्ट और एक पहचान पत्र मिला है. यह पूछे जाने पर कि क्या सीमा पाकिस्तानी जासूस हो सकती है. इस पर DGP ने कहा कि इतनी जल्दी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा, मामला दो देशों से जुड़ा है. जब तक हमारे पास कोई ठोस सबूत नहीं हो जाते तब तक इस बारें में कुछ कहना सही नहीं होगा.

Previous articleManipur Viral Video: “मणिपुर घटना के अपराधियों को पकड़ने के लिए कदम उठाए”: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने DGP से कहा
Next articleSunny Leone: सनी लियोनी के नाम से नफरत करती थीं उनकी मां, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह