Petrol-Diesel Price: महंगाई की मार नहीं झेल पा रहीं पाकिस्तान की जनता! अब वहां पेट्रोल-डीजल के लिए 300 रुपये प्रति लीटर से अधिक चुकाना होगा. पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (HSD) की कीमत में 18.44 रुपये प्रति लीटर का बढ़ोत्तरी किया गया है.
पाकिस्तान वित्त मंत्रालय ने आधी रात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पेट्रोल की कीमत अब 305.36 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है. केरोसिन या हल्के डीजल तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपये लीटर से बढ़कर 305.36 रुपये लीटर हो गई है. इसके अलावा, 293.40 रुपये लीटर की कीमत पर बिक रहे डीजल की कीमत 18.44 रुपये इजाफे के साथ 311.84 रुपये प्रति लीटर हो गई.
गौरतलब है कि इससे पहले 15 अगस्त को भी कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी गई थी और उसके बाद एक बार फिर दामों को बढ़ाया गया है.
अंतरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 1.09 रुपये की गिरावट जारी रही. वर्तमान में एक डॉलर की कीमत 306 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.