Muharram 2023: मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए मुहर्रम का महीना बेहद खास होता है. क्योकि यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता. मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान के बाद मुहर्रम दूसरा सबसे पवित्र और खास महीना माना जाता है. साल 2023 का मुहर्रम 29 जुलाई को पड़ रहा है.
मुहर्रम इस्लाम का महत्वपूर्ण और पवित्र मासिक उत्सव है, जो इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम के तेहवील से शुरू होता है. इसलिए, इसका नाम मुहर्रम के नाम से जाना जाता है. इस महीने का पहला दिन नए इस्लामी साल (हिजरी साल) के तौर पर भी मनाया जाता है. हिजरी साल इस्लामी प्रोफेट मुहम्मद साहब (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) के हिजरत के समय से शुरू होता है. इस महीने से ही इस्लाम का नया साल शुरू माना जाता है. इस दिन पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। इसलिए मुहर्रम को गम के तौर पर मनाया जाता है.
इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मुहर्रम जुलूस से पहले ग्वालियर में महाराज बाड़ा के इमामबाड़ा पहुंचे. ग्वालियर में महाराज बाड़ा के इमामबाड़ा पहुंचने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, हमारी यही कामना है कि हमारा प्रदेश आगे बढ़े और विकास एवं प्रगति के रास्ते पर चलें.”
#WATCH हमारी यही कामना है कि हमारा प्रदेश आगे बढ़े और विकास एवं प्रगति के रास्ते पर चलें: ग्वालियर में महाराज बाड़ा के इमामबाड़ा पहुंचने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया,मध्य प्रदेश (28.07) https://t.co/rc4Kxf44L0 pic.twitter.com/6nXfXG2TFG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023