Home देश MP Election 2023: यह चौपट प्रदेश बन गया, युवाओं के भविष्य को...

MP Election 2023: यह चौपट प्रदेश बन गया, युवाओं के भविष्य को लेकर कमलनाथ ने सिवनी में भरी हुंकार

MP Election 2023: यह चौपट प्रदेश बन गया, युवाओं के भविष्य को लेकर कमलनाथ ने सिवनी में भरी हुंकार

80
0
Kamalnath on Seoni

MP Election 2023: इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने बयानबाजी से विपक्ष पर हमला बोल रही है. आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ सिवनी के दौरे पर पहुंचे है, इस दौरान वे भाजपा की 18 साल सरकार पर हमला बोला है औऱ कहा कि मध्य प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है.

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि, ”आपके सामने सिवनी और प्रदेश की तस्वीर है… यह ‘चोपट प्रदेश’ बन गया है…अगर हमारे युवाओं का भविष्य अंधकार में है तो प्रदेश और सिवनी का विकास कैसे होगा?…हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के भविष्य की है.”

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है, ”मैं आपका पड़ोसी हूं और आपने मुझसे फायदा नहीं उठाया…18 साल में कोई काम नहीं हुआ…ये मेरा है” सिवनी को छिंदवाड़ा जैसा बनाना चाहता हूं.”

Previous articleWomen Reservation Bill 2023: लोकसभा से पारित के बाद आज राज्यसभा में पेश होगा महिला आरक्षण बिल, जानिए कब मिलेगी ‘नारी शक्ती’
Next articleMP Election 2023: कांग्रेस और भाजपा में बगावत, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बड़ा बयान?