Moto G34: अगर आपको भी कम बजट में 5G फोन लेने की इच्छा है तो कल मोटोरोला एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जिसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट मिलेगा.
It’s fast. It’s furious. It’s fantastic. Browse to the max with the #FastNWow Moto G34 5G. Its ultra-premium design and the segment's fastest Snapdragon® 695 5G will surely make you obsessed. Launching 9th Jan on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and at leading retail stores. pic.twitter.com/zHCQXgimMW
— Motorola India (@motorolaindia) January 3, 2024
इतने बजे होगा लॉन्च
कल यानी 9 जनवरी 2024 को 12 बजे भारत में Motorola G34 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. जिसको आप Flipkart से ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकेंगे. इस फोन में आपको ‘स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट और प्रीमियम वेगन लैदर’ की कमाल की फिनिश मिलेगी.
इन रंगों में मिलेगा फोन
बता दें कि मोटोरोला आपको यह स्मार्टफोन ब्लैक , ब्लू और ओसियन ग्रीन कलर में प्रदान करेगा. इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो यह आपको 10,999 और 12,999 रुपये में मिल सकता है. moto G34 5G को कंपनी 4/128GB और 8/128GB वेरिएंट में लॉन्च करेगी.
इसे भी पढ़े…. iPhone 14 vs iPhone 15: इस कमाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone का नया मॉडल…
इस मोबाइल फोन को एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 1 साल का ओएस ( OS) अपडेट कंपनी की तरफ से मिलेगा. फोन में 6.5 इंच की IPS LCD HD Disply 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ स्पेक्स मिलेगी. इसमें रैम LPDDR4X की मिलेगी. कैमरा भी कमाल का सेटअप के साथ मिलेगा तो देर किस बात की.