Home देश Modi vs Opposition: BJP सांसद रवि किशन के पाकिस्तान और चीन जाने...

Modi vs Opposition: BJP सांसद रवि किशन के पाकिस्तान और चीन जाने वाले बयान पर RJD सांसद का पलटवार

60
0
Modi vs Opposition: BJP सांसद रवि किशन के पाकिस्तान और चीन जाने वाले बयान पर RJD सांसद का पलटवार

Modi vs Opposition: आज 29 जुलाई को शनिवार को I.N.D.I.A गठबंधन के 16 पार्टियों के 21 सांसद मणिपुर का दौरे पर जाएंगे. अब शनिवार 29 जुलाई को विपक्षी दलों के महागठबंधन I.N.D.I.A का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर में पहाड़ी क्षेत्र और घाटी का दौरा करेगा.

I.N.D.I.A गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि उनकों (I.N.D.I.A) जहां चाहें वहां जा सकते हैं, उन्हें पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन जाना चाहिए.” इस बयान पर RJD सांसद मनोज झा ने पलटवार किया है.

RJD सांसद मनोज झा ने सांसद रवि किशन के बयान पर पलटवार कहते कहा कि, ”अगर रवि किशन जैसे लोग सांसद बनते हैं, तो संविधान सभा में सांसदों की जो अवधारणा सोची गई थी, उसे झटका लगता है. अगर आप मणिपुर के लोगों के दौरे पर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि आपको इसकी जरूरत है” मानसिक अस्पताल में जाना है. वहां कुछ दिन रहना है, इलाज कराना है, थोड़ा पढ़ना-लिखना है और फिर संसद में आना है. संसद की गरिमा कम मत करो। अगर आप ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं तो आप इसके लायक नहीं हैं अपनी स्थिति बनाए रखें.”

भारतीय गठबंधन प्रतिनिधिमंडल की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा से पहले, राजद सांसद मनोज झा कहते हैं, “हम पीएम को बताना चाहते हैं कि हम वह करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्हें और उनकी टीम को करना चाहिए था. हम वहां जा रहे हैं.” एक छोटी सी इच्छा के साथ – मणिपुर के लोगों के सामूहिक दर्द को समझने की और शायद जब प्रधानमंत्री संसद में आएं तो उस दर्द को संवेदनशीलता से पेश करें. यही हमारा उद्देश्य है.”

Previous articleINDIA Delegation Manipur Visit: आज मणिपुर का दौरा करेंगे I.N.D.I.A गठबंधन के सांसद
Next articleक्यों मानते हैं मुहर्रम, इस दिन कौन मनाता है मातम?