Home देश Mob Attack Meghalaya: मेघालय CM कोनराड संगमा के कार्यालय पर हजारों की...

Mob Attack Meghalaya: मेघालय CM कोनराड संगमा के कार्यालय पर हजारों की भीड़ का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

86
0
Mob Attack Meghalaya

Mob Attack Meghalaya: मेघालय में काफी वक्त से शीतकालीन राजधानी की मांग को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. ऐसे में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इन मुद्दो पर बात करने के लिए आंदोलनकारी संगठनों को बुलाया था. CM कोनराड संगमा मुख्यमंत्री कार्यालय में तुरा में 3 घंटे से अधिक समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ शांतिपूर्ण चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक हजारों की भीड़ CMO तुरा के पास आई और पथराव शुरू कर दिया.

5 पुलिसकर्मी घायल

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा गारो-हिल्स स्थित आंदोलनकारी संगठनों के साथ चर्चा कर रहे थे जो तुरा में शीतकालीन राजधानी के लिए भूख हड़ताल पर हैं. इस बीच तुरा में CMO पर भीड़ एकत्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सीएम और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (PHE) मंत्री सीएमओ तुरा में मामले की निगरानी कर रहे हैं. हंगामा अब भी जारी.

मेघालय CM कोनराड संगमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “आज तुरा में सीएम सचिवालय के बाहर जो घटना हुई, वह वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…जबकि चर्चा लगभग समाप्त हो चुकी थी…हमने बाहर से कुछ हलचल सुनी और ऐसा लगता है कि पथराव उन लोगों द्वारा शुरू किया गया था जो आंदोलनकारी समूहों का हिस्सा नहीं थे. पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मैंने फैसला किया है कि मैं घायल लोगों को चिकित्सा भत्ता के रूप में 50,000 रुपए दूंगा और सारा खर्च सरकार वहन करेगी.”

Previous articleParliament Monsoon Session: राघव चड्ढा ने संजय सिंह के निलंबन पर जताया कड़ा विरोध, बोले- क्या चर्चा की मांग करना जुर्म है?
Next articleAgra Video Viral: आगरा में दिखा सीधी कांड जैसा केस, दबंग ने लहूलुहान युवक के मुहं पर किया पेशाब