Home देश Manipur Viral Video: “मणिपुर घटना के अपराधियों को पकड़ने के लिए कदम...

Manipur Viral Video: “मणिपुर घटना के अपराधियों को पकड़ने के लिए कदम उठाए”: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने DGP से कहा

66
0
Manipur Viral Video

Manipur Viral Video: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने गुरुवार (20 जुलाई) को बताया कि ये मानवता के लिए क्राइम है. हमने तुरंत वीडियो को देखते हुए ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सुबह एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था, अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

CM एन. बीरेन सिंह ने कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने कहा, “जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की. हमने एक मिनट भी ज़ाया नहीं किया है. घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा. कल एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था, अभी मुझे जानकारी मिली है कि एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. जांच जारी है।”

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दिए निर्देष

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने DGP को बुलाया था और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. मैंने उनसे पूछा जिस थाने में इस घटना की FIR दर्ज़ हुई थी वहां कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर पुलिसवाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

“हिंसा से किसी का नहीं होगा लाभ”- अनुसुइया उइके

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा, “एक मंच पर सब लोग बैठें और अपनी मांगें रखें, बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है। हिंसा से किसी का लाभ नहीं होता. बातचीत से ही समाधान संभव है, राज्यपाल ने DGP से जरूरत पड़ने पर पीड़ितो को विशेष सुरक्षा देने को भी कहा है।

Previous articleManipur Viral Video: ‘मणिपुर जल रहा है’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने डबल इंजन पर उठाए सवाल, बोले- भाजपा के हाथों में देश सुरक्षित नहीं
Next articleSeema Haider Case: पाक महिला के दीदार के लिए आए थे 5 राज्यों के लोग, निराशा लगी हाथ