Lalu Yadav on Sanatan Dharma: इस देश देश में दो मु्द्दों पर सियासत गर्माई हुई है, जिसमें दोनों जमकर सत्ता पक्ष और विपक्ष बयान बाजी कर रहे है. पहला मुद्दा को इंडिया बनाम भारत को लेकर तो वहीं दूसरा मुद्दा सनातन धर्म को लेकर विवाद हो रहा है जिस पर जमकर बयान बाजी हो रही है.
बीते दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातम धर्म को लेकर विपक्ष पर जमकर तीखा प्रहार किया है तो वही अब बिहार के लालू प्रसाद यादव ने अब कई मुद्दों पर पलटवार किया है. DMK नेताओं की सनातन धर्म पर टिप्पाणी पर अब पूरे देश में जमकर सियासत तेज हो गई है.
इस मुद्दे पर आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने गुरुवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि, भाजपा पागल हो गई है. बीजेपी घबराई हुई है. कुछ न कुछ बोल रही है साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, “श्रीकृष्ण समाधान निकालेंगे. सर्वशक्तिमान से बड़ा कोई नहीं है.”
राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि, “हां, वे इसका (आरक्षण) विरोध कर रहे हैं. गोलवलकर ने बंच ऑफ थॉट्स में जो लिखा, वही मोदी और मोहन भागवत कर रहे हैं. बंच ऑफ थॉट्स आरक्षण के खिलाफ बोलता है.