Home मनोरंजन King Show: पहले kiss फिर इश्क के बाद कनेक्शन को King, सितंबर...

King Show: पहले kiss फिर इश्क के बाद कनेक्शन को King, सितंबर में होगा शो का आगाज, कैमरे के सामने होगा रोमांस

97
0
Indian reality shows

King Show: इंडियन रियलिटी शोज की दुनिया में अब बोल्डनेस का खुमार लगाने के लिए एक शो का अगाज होने जा रहा है जिस शो में खुल्लम खुल्ला रोमांश होगा और सब ये कैमरे के सामने होने हैं यह शो कपल और रिलेशन शिप वालों के होश उड़ाने वाला है जो यह पहली बार होने जा रहा है, इस शो का अगर नाम इतना अकर्षक है कि आप नाम के दिवानें हो जाएंगे अगर आप इस शो के वीडियो देखें तो आप भी इस शो को पसंद करने वाले है, साथ ही बता दें कि यह शो सितंबर में शुरू होने वाला है.

इस शो का नाम है किश के बाद जो इश्क होता है और उससे जो कनेक्शन बनता है उसे किंग कहते है यानी इस शो के नाम का आपको अदांजा हो गया है अगर नहीं हुआ है तो इस शो का नाम King है. इस शो का एक खास मतलब है कि किस कपल में कितनी रिलेशन शिप जरनरी है. साथ ही आगे अगर हम इस शो की बात करें तो इस शो में यह भी अंदाजा लगाया जाएगा कि कौन सा कपल एक- दूसरे के संपोर्ट सिस्टम बनते है या फिर अपना – अपना सीन शॉर्ट करते है आप तो समझ ही गए होंगे.

इस शो में देश के कोने- कोने से कपल की रिलेशनशिप जर्नी को बुलाया गया है इस शो के कंटेस्टेंट्स  में रिलेशन के चैलेंज को सामना करना पड़ेगा जिसका वीडियो और फोटो काफी बोल्ड है, इस शो में खुल्लम खुल्ला Kiss, रोमांश, ड्रामा, गेमिंग और इंटीमेट जैसे फैक्टर दिखाई देंगे.

यह शो दिव्या अग्रवाल का है जो सितंबर में शुरू होगा, King के प्रीमियर डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है. शो को आप अतरंगी सुपर ऐप पर या अतरंगी टीवी पर देख सकते हैं.

Previous articleAssembly Election 2023: भाजपा ने चुनाव समिति को चार कैटेगरी में बांटा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर मंथन
Next articleWorld Cup 2023: राहुल द्रविड़ और जय शाह की 2 घंटे तक चली ‘सीक्रेट मीटिंग’, एशिया कप और विश्व कप के लिए हुई अहम बातचीत