Jammu-Kashmir: कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. फिलहाल, इलाके में सुरक्षाबलों की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बुधवार सुबह आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इस दौरान उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी पर सतर्क सैनिकों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
सैन्य अधिकारी ने कहा कि दो आतंकी माछिल सेक्टर की नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे. भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान में सीमा पार कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया. मारे गए घुसपैठियों से सुरक्षाबलों को 4 एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद हुए हैं. फिलहाल उनके अन्य साथियों के वहीं कहीं आसपास छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है.