iPhone 14 vs iPhone 15: Apple ने iPhone 15 Series के दो हैंडसेट iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च कर दिया है जिसका फैंस को काफी दिनों से इंतजार था अब वो इंतजार खत्म हो चुका है. आज इस सीरीज का दुनिया भर के लोगों का इंतजार आज खत्म हो चुका है और इनकी लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. अब आपके मन ये सवाल उठ रहा होगा कि इस स्मार्ट फोन की कीमत क्या होगी? और इस फोन में क्या- क्या नए फीचर्स होगें.
आइए जानते है Apple के इस इवेंट ने क्या क्या नया फीचर्स है क्या है इसके सामने iPhone 14 कुछ नहीं होगा, iPhone 14 vs iPhone 15
जानिए iPhone 14 के फीचर्स
iPhone 14 की अगर फीचर्स की बात करें तो 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. फोन में A15 बायोनिक चिपसेट है और फोन को 512 जीबी तक की स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा. iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का डुअल वाइड एंगल कैमरा सेटअप है. कैमरे के साथ HDR वीडियो और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है.
जानिए iPhone 15 के क्या फीचर्स
Apple के लेटेस्ट iPhone14 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था. नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे. इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा. कंपनी ने इसमें वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा है.
जानिए iPhone 15 की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स की कीमत की घोषणा कर दिया है. iPhone 15 की शुरूआत 799 डॉलर से होगी. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर से स्टार्ट होगी. कंपनी ने अभी भारतीय बाजार में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है. iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये है. iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये है. iPhone 15 Pro की कीमत 1,34, 900 रुपये है. iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये है.