Home खेल Jasprit Bumrah: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह की...

Jasprit Bumrah: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह की कप्तान के तौर पर वापसी

109
0
बुमराह

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार शाम आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। इस तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर रहे हैं। उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई है। इस अवसर पर भारतीय टीम, जो बुमराह के कप्तानी में होगी, 18 से 23 अगस्त के बीच तीन टी20 मैच खेलेगी।

भारत की नियमित टी20 टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी और मो. सिराज को आयरलैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शामिल संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई को आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी मौका दिया गया है।

हालांकि इस दौरे की सबसे अहम बात जसप्रीत बुमराह की वापसी है। उन्होंने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2022 में खेला था। वह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे थे। वहीं, कमर की चोट की वजह से बाहर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Previous articleSanjay Dutt: सावन के चौथे सोमवार भक्ति में लीन दिखे एक्टर, यूजर ने जमकर की तारीफ
Next articleAshes Series 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने जीत के साथ ली विदाई, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी