IND vs NEP: भारत एशिया कप 2023 के अपने दूसरे लीग मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट हरा दिया है. इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी है. पल्लीकेल के मैदान में आज एक बार फिर बारिश ने खलल डाला. बारिश के बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन का टारगेट मिला था. हालांकि टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 20.1 ओवर में इसे आसानी से हासिल कर लिया.
भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. जहां रोहित 74 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं गिल ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली.
बता दें कि इससे पहले, टॉस जीतकर भारत ने नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. जिसमे नेपाल ने शुरुआत तो अच्छी करी और पहले विकेट लिए 65 रन बनाए. इसके बाद धीरे-धीरे अंतराल पर नेपाल का विकेट गिरता रहा और पूरी टीम 48.2 ओवर में 230 के योग पर पवेलियन लौट गए. नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 58, सोमपाल कामी ने 48, कुशल भर्तेल ने 38 रन, दीपेंद्र सिंह 29 रन और गुलशन झा ने 23 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को 3-3 विकेट झटके, जबकि मोहमद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.