Home खेल Asia Cup 2023: भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से हराया, साई...

Asia Cup 2023: भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से हराया, साई सुदर्शन ने जड़ा शानदार शतक

77
0
भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से हराया

Asia Cup 2023: श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप बी के लीग मुकाबले में भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (नाबाद 104 रन) और तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर (42 रन देकर 5 विकेट) रहे। पाकिस्तान पर मिली जीत के साथ ही भारत-ए ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। साई सुदर्शन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि उनका फैसले तब गलत साबित हुआ जब उनकी पूरी टीम 48 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए शाहिबजादा फरहान ने 35, हसीबुल्लाह खान ने 27, कासिम अकरम ने 48, मुबासिर खान ने 28 और मेहरान मुमताज ने 25 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से हंगरगेकर ने पांच विकेट और मानव सुथर ने तीन विकेट झटके। जबकि रियान पराग और निशांत सिंधु को एक-एक सफलता मिली।

206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-ए टीम ने 36.4 ओवर में दो विकेट पर 210 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए साई सुदर्शन ने शानदार शतक जड़ा। वो 110 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं निकिन जोस ने 64 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 20 रन बनाए। कप्तान यश ढुल 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मुबासिर खान और मेहरान मुमताज ने एक-एक विकेट मिला।

Previous articleTeesta Setalvad Bail: सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को मिली नियमित जमानत
Next articleरेसलर्स यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिली