Home देश Independence Day 2023: लो कर लो कन्फ्यूजन दूर 76वां है या 77...

Independence Day 2023: लो कर लो कन्फ्यूजन दूर 76वां है या 77 स्वतंत्रता दिवस, PM मोदी ने की आपील

99
0
Har Ghar Tiranga

Independence Day 2023: 15 अगस्त 2023 को हमारे देश की आजादी के 76 वर्ष पूरे हो जाएंगे और हम इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है. इस दिन हमें अग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से आजादी मिली थी, आज के दिन हमारे देश में कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए खुशी- खुशी अपने प्राण देश के नाम बलिदान दिए थे. उन सबकी यादों और भारत माता के प्रति अपने आने वाली पीढ़ी को एक नए उत्साह और उमंग से भरने का प्रतीक मानने है. यह आजादी के सालगिरह के रूप में मनाया जाता है.

हमारे देश की गाथा का जितना गुणगान करें उतना कम है इस तिरंगे के पीछे न जाने कितने हजारें सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है और आज ये उसी का नतीजा है कि हम स्वतंत्र है और उनकी यादों को ताजा करने के लिए या यू कहें तो उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन तिरंगा फहराते है और वीरों को नमन करते है तो आइए जानते है कि इस बार कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.

कुछ लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज में है कि ये 76 वां स्वतंत्रता दिवस है या 77 तो आपको हम बता दें कि आपको बिल्कुल परेशान होने की जरुरत नहीं है हम इस बार 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है हमारी आजादी को 76 वर्ष पूरे हो चुके है पिछले साल हम सभी ने आजादी के अमृत महोत्सव अभियान चलाया था हर घर तिंरगा इस वर्ष भी नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि 13 से 15 अगस्त के बीच में अपने घर में तिरंगा लगाए और इस वेबसाइट https://harghartiranga.com पर सेल्फी लेकर अपलोड़ करें.

Previous articleबिकिनी में शमा सिकंदर को देख फैंस के उड़े होश, देखें तस्वीरें
Next articleHar Ghar Tiranga: PM मोदी ने ट्वीट कर देशवाशियों से की आपील – हर घर तिरंगा अभियान में 13 से 15 अगस्त के बीच जरूर फरहाएं तिरंगा