IND Vs PAK Update: नमस्कार! इंडिया टॉप स्टोरी के लाइव अपडेट में आप सभी दर्शको का बहुत-बहुत स्वागत है. आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 का महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच पर भी बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. हालांकि, इसके लिए कल एक रिजर्व-डे भी रखा गया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
लाइव अपडेट
8:55PM
एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो पाया. अब मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां आज रोका गया था. टीम इंडिया खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी. यहीं से आगे मैच खेला जाएगा.
8:40 PM
अंपायर्स तीन दफा मैदान का मुआयना कर चुके हैं और चौथी बार निरीक्षण कर रहे हैं. पहला मुआयना 7:00 बजे और दूसरा 7:30 बजे हुआ था.
7:25 PM
बारिश के कारण मैच पिछले डेढ़ घंटे से रुका हुआ है. फिलहाल, बारिश थम चुकी है और ग्राउंड स्टाप आउटफील्ड सुखाने में जुटा है. अंपायर दोबारा मैदान का मुआयना कर रहे हैं.
5:20 PM
बारिश की वजह से रुका मैच
भारी बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा है. जब मैच रोका गया तब तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं. फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4:32 PM
गिल 58 रन बनाकर आउट, 8वीं फिफ्टी बनाई
शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने वनडे करियर की आठवीं फिफ्टी पूरी की. गिल ने 52 बॉल पर 10 चौके लागए.
4:30 PM
रोहित ने पूरा किया 50वां अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 50वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जमाकर अर्धशतक पूरा किया. वे 49 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
3:48 PM
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। गिल आठवीं वनडे फिफ्टी के करीब हैं.
2:50 PM
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
2:31 PM
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. उन्होंने शनिवार को ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी थी. उसमें कोई बदलाव नहीं किया है.