Home खेल IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का टारगेट;...

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का टारगेट; विराट-राहुल ने खेली शतकीय पारियां

69
0
ViratWithRahul

IND vs PAK: विराट कोहली ने लगातार गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के के साथ पारी का अंत किया और भारत 350 रन के पार पहुंचाया. कोहली और केएल राहुल दोनों ने बीच में रिजर्व डे की शुरुआत की थी. कोहली (#Virat Kohli) ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाकर पारी का अंत किया जबकि राहुल 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 194 गेंदों पर नाबाद 233 रन की साझेदारी हुई. इन दोनों से पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल (#ShubmanGill) 58 रन बनाकर आउट हुए थे. पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया था.

इसी के साथ विराट कोहली सबसे तेज 13,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस बीच, राहुल ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए शतक बनाकर दिखाया कि वनडे क्रिकेट में वह भारत के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.


Previous articleCrown Prince India Visit: सऊदी अरब प्रिंस से द्विपक्षीय वार्ता के बाद PM मोदी ने दोनों देशों को लेकर कही ये बात
Next articleIND vs PAK: कोहली ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वनडे में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने