Home दिल्ली-एनसीआर Free Wi-Fi: अगर आप भी करते हैं Free Wi-Fi का इस्तेमाल तो...

Free Wi-Fi: अगर आप भी करते हैं Free Wi-Fi का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! वरना हो सकते हैं आप कंगाल

Free Wi-Fi: आज के समय में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हर जगह इंटरनेट की जरूरत पड़ ही जाती है. ऐसे में कई बार लोग अपना डाटा बचाने के लिए फ्री का वाई - फाई इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं

44
0
Free Wi-Fi

Free Wi-Fi: आज के समय में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. हर जगह इंटरनेट की जरूरत पड़ ही जाती है. ऐसे में कई बार लोग अपना डाटा बचाने के लिए फ्री का वाई – फाई इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जब कोई वाई – फाई (Wi-Fi) आपके सिस्टम ( मोबाइल , लैपटॉप ) से कनेक्ट होता है, तो वह आपके लिए परेशानी का न्यौता भी लेकर आता है.

फ्री वाई – फाई से हो सकता है भारी नुकसान

दरअसल, वाई – फाई और डिवाइज कनेक्ट होने से आपका डाटा भी चोरी हो सकता है. डाटा चोरी करने के लिए वाई -फाई को सबसे बढ़िया विकल्प माना जाता है. इसके जरिए आपकी बैंकिंग डाटा , पर्सनल डाटा आदि हैक होने का खतरा बढ़ जाता है.

फ्री वाई – फाई आमतौर पर पब्लिक प्लेस पर मिलता है, ऐसे में अधिक लोगों को आसानी से शिकार बनाया जा सकता है. बता दें कि इन वाई – फाई में कई प्रकार के लूप होल होते हैं. जिसके जरिए हैकर्स आपके फोन से बैंक अकाउंट को हैक करके लीक कर सकते हैं.

ऐसे करते हैं फोन के हैक

हैकर्स आपके फोन को हैक करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. जिनमें से एक ये है. जैसे ही यूजर का फोन वाई – फाई से कनेक्ट होता है तो हैकर्स लूपहोल के जरिये मैक एड्रेस और IP Address को हैक करते हैं. जिसकी मदद से आपके फोन का पूरा डेटा हैकर्स के पास ट्रांसफर हो जाता है. पैकेट्स को इंटरसेप्ट करके हैकर्स आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को चुटकियों में देख सकते हैं.

ऐसे बचाएं अपने फोन को

  • अपने फोन को बचाने के लिए फ्री का वाई – फाई इस्तेमाल करने के बचें.
  • जिन वाई – फाई पर पासवर्ड न लगा हो उन्हें अपने डिवाइस से ना जोड़ें.
  • अगर आप इस तरह के कनेक्शन से कनेक्ट होते हो तो ध्यान रखें कि उस समय बैंक रिलेटेड कोई काम न करें. जैसे ट्रांजेक्शन न करें. इससे हैकर्स आपका बैंक डिटेल एक्सेस कर सकते हैं.
Previous articleAyodhya Ram Mandir: जानिए किन- किन नेताओं ने ठुकराया 22 जनवरी को बुलावा? राम मंदिर से रामलला की आई संपूर्ण तस्वीर
Next articleX New feature: ट्विटर (X) में आया नया फीचर, अब अपने फॉलोअर्स से कर सकेंगे फेस – टू – फेस बात