Hockey Asian Champions Trophy: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को यहां के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में जापान को 5-0 से मात देकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए आकाशदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुमित और सेलवन कार्थी ने 1-1 गोल किया.
भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और मैच के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत उसे गोल में नहीं बदल पाए. पहला क्वार्टर गोल रहित समाप्त हुआ.
दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम आक्रामक रही और मैच के 19वें मिनट आकाशदीप सिंह ने बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. 4 मिनट बाद ही मैच के 23वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार कप्तान हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की और शानदार गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी. कुछ ही समय बाद मनप्रीत सिंह ने एक और गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 3-0 से आगे रही.
मध्यांतर के बाद भी भारतीय टीम ने आक्रामक हॉकी खेलना जारी रखा और मैच के 39वें मिनट में सुमित ने गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी.
मैच के 51वें मिनट में सेलवन कार्थी ने गोल कर भारत की बढ़त 5-0 कर दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ.
बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारत का सामना मलेशिया से होगा, जिसने दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.