रिपोर्ट- विशाल राणा
Elvish Yadav: जबसे यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 जीता है, तबसे हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक ही नाम है वो है एल्विश यादव। एल्विश ने न सिर्फ बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि इतिहास भी रचा है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री लेकर एल्विश ने शो में जो तड़का लगाया था वो अभी तक फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है खास बात यह है कि आज तक बिग बॉस के इतिहास में कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जीत नहीं पाया था लेकिन एल्विश ने ये करके दिखाया।
एल्विश को मिला सीएम मनोहर लाल का सपोर्ट
ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिर कब एल्विश उनसे मिट अप करेंगे। तो वहीं आज एल्विश ने फैंस की इस इच्छा को भी पूरा कर दिया। एल्विश ने गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में फैंस के लिए मिट अप रखा। जिसमें लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे। इतना ही नहीं स्टेज पर एल्विश के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे और सीएम ने युवाओं में जमकर जोश भरा। वहींं उन्होंने मंच से एल्विश की जमकर तारीफ भी की।
क्या राजनीति में होगी एल्विश की एंट्री?
एल्विश को हरियाणा के सीएम का सपोर्ट मिलने पर अब उम्मीद लगाई जा रही है कि एल्विश की राजनीति में एंट्री हो सकती है। हालांकि जब इसको लेकर मीडिया ने एल्विश से बातचीत की तो उन्होंने इस बात पर खुलकर कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा कि, सीएम मनोहर लाल उनको सिर्फ अपना आर्शीवाद देने आ रहे है इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।