Home देश Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने ट्वीट कर देशवाशियों से की आपील...

Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने ट्वीट कर देशवाशियों से की आपील – हर घर तिरंगा अभियान में 13 से 15 अगस्त के बीच जरूर फरहाएं तिरंगा

72
0
NarendraModiOnHarghartiranga

Har Ghar Tiranga: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया था और पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था इस मौके पर पीएम मोदी हर घर तिंरगा अभियान शुरु किया था, इस अभियान को पिछले साल 15 अगस्त के एक महीना पहले से तैयारिया चल रही थी और यानी 22 जुलाई से हर घर तिंरगा अभिान को लेकर शुरु किया गया था.

इस वर्ष साल 2023 में पीएम मोदी ने आजादी के 76 वर्ष पूरे होने पर जश्न के लिए शुक्रवार 11 अगस्त को अपने ट्वीटर एकाउंट में ट्वीट कर कहा कि, 13 से 15 अगस्त तक हर घऱ तिंरगा आंदोलन मं हिस्सा लेने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है. देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है. आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें.”

Previous articleIndependence Day 2023: लो कर लो कन्फ्यूजन दूर 76वां है या 77 स्वतंत्रता दिवस, PM मोदी ने की आपील
Next articleIndependence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले राष्ट्रपति नहीं PM फहराते है तिरंगा, जानिए असली कहानी