Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त शनिवार 29 जुलाई 2023 को अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट मना रहे हैं। इंडस्ट्री में उन्होंने राज किया है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी की तरह ही रही है। साल 1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से फिल्मी करियर की शुरुआत किए थे। संजय दत्त ने यूं तो बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दिए हैं। किसी में विलेन के रूप में तो किसी में हीरो का किरदार निभाते नजर आए।
केजीएफ चैप्टर 2 :
इस फिल्म में संजय दत्त द्वारा निभाए गए अधीरा के किरदार से उन्होंने अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया है। 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई ‘केजीएफ चैप्टर 2’ साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई।
मुन्नाभाई एमबीबीएस:
संजय दत्त के करियर को नया मुकाम देने वाली फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ है। इस फिल्म में मुन्ना का किरदार निभा रहे संजू बाबा ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
वास्तव:
7 अक्टूबर 1999 को संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस फिल्म की कहानी के साथ- साथ उसके डॉयलॉग्स ने लोगों के दिमाग पर कब्जा कर लिया।
लगे रहो मुन्ना भाई:
इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार यानी मुन्ना को महात्मा गांधी नजर आते थे। इस फिल्म में संजय दत्त के एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया।
शमशेरा:
ये फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर खास चमक नहीं पाई। इस फिल्म में संजय दत्त ने शुद्ध सिंह का दमदार किरदार निभाया।
खलनायक:
जिसने इस फिल्म को एक बार देख ली शायद वो इसका नाम फिर भूल नहीं सकता। “खलनायक” एक प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म है, जो 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक सुभाष घई थे और इसके प्रमुख कलाकार संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, और माधुरी दीक्षित थे।