Happy Birthday Megastar Chiranjeevi: तेलुगु सिनेमा के आइकॉनिक कालाकार चिंरजीवी के नाम कई बड़ी और हिट फिल्में शामिल हैं. दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में उनकी गिनती होती है. मेगास्टार चिरंजीवी आज के समय में साउथ इंडस्ट्री के सिर्फ एक फिल्म कलाकार नहीं हैं, बल्कि उनके प्रशंसक उन्हें भगवान के रूप में देखते हैं, हम उनकी बात आज इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज मेगास्टार चिरंजीवी का जन्मदिन है.
चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को हुआ था. साल 2023 में चिरंजीवी इस बार अपना 68वां जन्मदिन माना रहे है. इनको इनके फैन भगवान के रूप में देखते है और इनकी साउथ के साथ- साथ हिंदी में अच्छी खासी फैन फॉलोंविंग है. इनका पूरा नाम कोनिडेला शिव शंकर प्रसाद है. अभिनेता ने अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर इस इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है.
इस फिल्म से मिली थी अलग पहचान
आइए जानते है चिरंजीवी अभिनेता ने किस फिल्म में अपनी पहचान हासिल कर ली थी, अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म पुनादिरल्लू से की थी. इस फिल्म का नाम प्रणाम खरीदु था. चिरंजीवी की कई फिल्मे सुपरहिट रही है, एक्टर की असली पहचान साल 2002 की रिलीज हुई फिल्म ‘इंद्र द टाइगर’ काफी चर्चित हुई थी जिसमें इनकी एक्टिव को भी काफी पसंद किया गया था.
राजनीति में रखा कदम
अभिनेता चिरंजीवी ने 2008 में राजनीति में कदम रखा और उन्होंने आंध्र प्रदेश में प्रजा राज्यम नाम से अपनी खुद की पार्टी शुरू की. 2009 के चुनाव में चिरंजीवी को तिरुपति से विधानसभा का सदस्य बनाया गया.