Home टेक्नॉलॉजी Google Pixel 8: इस नए कलर वेरिएंट में पेश की जाएगी Google...

Google Pixel 8: इस नए कलर वेरिएंट में पेश की जाएगी Google Pixel 8 सीरीज, ‘X’पर शेयर किया टीजर

Google Pixel 8: गूगल ने पीछले साल 2023 अक्टूबर माह में Pixel 8 सीरीज को पेश किया था. उस समय इस सीरीज को ओब्सीडियन, हेजल और रोज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था.

45
0
Google Pixel 8

Google Pixel 8: गूगल ने पीछले साल 2023 अक्टूबर माह में Pixel 8 सीरीज को पेश किया था. उस समय इस सीरीज को ओब्सीडियन, हेजल और रोज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. वहीं प्रो मॉडल की एंट्री ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और ‘बे रंगों’ में हुई थी. लेकिन अब जाकर गूगल ने इस सीरीज में नया कलर वेरिएंट जोड़ने की जानकारी साझां की है.

नए कलर में देखने को मिलेगी Pixel 8 सीरीज

इस नए कलर वेरिएंट की जानकारी खुद कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर दी है. जिसमें वीडियो के साथ एक टैगलाइन भी देखी गई है. जो “Fresh year, fresh drop है. यानी इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी नए कलर वेरिएंट में सीरीज को लाने वाली है.

टीजर देखने से पता चलता है कि गूगल Pixel 8 में नए कलर का विकल्प के तौर पर मिंट ग्रीन ( Mint Green) जोड़ा जाएगा. टीजर के साथ कुछ बाइनरी संख्याएं भी शेयर की गईं हैं. बता दें कि इस सीराज को नए रंग के साथ 25 जनवरी 2024 को पेश किया जाएगा.

स्पेसिफिकेशन –

गूगल Pixel 8 प्रो सीरीज के प्रो मॉडल में कंपनी Tensor G3 चिपसेट प्रदान कर रही है. इसमें 6.7 इंच की एलटीपीओ Oled Display मिलेगी. बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और साथ में 48MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा. जो 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट करता है. इसमें आपको 5,050MAH की शानदार बैटरी दी जाएगी. जिसको 30 वॉट की Fast चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. यह वाटर और डस्ट प्रूफ है.

Previous articleDual Screen Smartphone: कम बजट में लॉन्च होगा फोल्डिंग स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा शानदार डिस्प्ले
Next articleRashmika Mandanna followers: फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, 24 वर्षीय ईमानी नवीन ने बनाया था डीपफेक वीडियो