Google Pixel 8: गूगल ने पीछले साल 2023 अक्टूबर माह में Pixel 8 सीरीज को पेश किया था. उस समय इस सीरीज को ओब्सीडियन, हेजल और रोज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. वहीं प्रो मॉडल की एंट्री ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और ‘बे रंगों’ में हुई थी. लेकिन अब जाकर गूगल ने इस सीरीज में नया कलर वेरिएंट जोड़ने की जानकारी साझां की है.
नए कलर में देखने को मिलेगी Pixel 8 सीरीज
इस नए कलर वेरिएंट की जानकारी खुद कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर दी है. जिसमें वीडियो के साथ एक टैगलाइन भी देखी गई है. जो “Fresh year, fresh drop है. यानी इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी नए कलर वेरिएंट में सीरीज को लाने वाली है.
01000110 01110010 01100101 01110011 01101000 00100000 01111001 01100101 01100001 01110010 00101100 00100000 01100110 01110010 01100101 01110011 01101000 00100000 01100100 01110010 01101111 01110000 00101110 00100000 https://t.co/1nhhiCtNCe pic.twitter.com/CyOeJ9Czvd
— Made by Google (@madebygoogle) January 19, 2024
टीजर देखने से पता चलता है कि गूगल Pixel 8 में नए कलर का विकल्प के तौर पर मिंट ग्रीन ( Mint Green) जोड़ा जाएगा. टीजर के साथ कुछ बाइनरी संख्याएं भी शेयर की गईं हैं. बता दें कि इस सीराज को नए रंग के साथ 25 जनवरी 2024 को पेश किया जाएगा.
स्पेसिफिकेशन –
गूगल Pixel 8 प्रो सीरीज के प्रो मॉडल में कंपनी Tensor G3 चिपसेट प्रदान कर रही है. इसमें 6.7 इंच की एलटीपीओ Oled Display मिलेगी. बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और साथ में 48MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा. जो 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट करता है. इसमें आपको 5,050MAH की शानदार बैटरी दी जाएगी. जिसको 30 वॉट की Fast चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. यह वाटर और डस्ट प्रूफ है.