WC 2023: 5 सितंबर को बीसीसीआई ने WC 2023 के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम का एलान किया था। वनडे विश्व के लिए केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। वहीं, ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, वनडे विश्व कप में जब टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित करेगी तो केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो, ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा। अब इसको लेकर बहस छिड़ गई है। कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि, वनडे विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए।
गौतम गंभीर ने दी चेतावनी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भले ही केएल राहुल और ईशान किशन को लेकर चल रही बहस पर कार्ड अपने पास रखने का फैसला किया हो, लेकिन ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों ने ईशान के पक्ष में फैसला सुनाया है। गौतम गंभीर ने तो यहां तक कह दिया कि, “अगर भारत की प्लेइंग इलेवन में राहुल को किशन की जगह शामिल किया जाता है तो ये टीम की बहुत बड़ी गलती होगी।”
केएल राहुल हमेशा से विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कप्तान की पहली पसंद रहे है। पंत के चोटिल होने के बाद से राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला और नंबर पर बल्लेबाजी भी की। जिससे टीम को काफी अच्छा संतुलन भी मिला। वहीं, राहुल के चोटिल होने के बाद ईशान को को ये जिम्मेदार दी गई, जिसको उन्होंने काफी अच्छे से निभाया है। आईपीएल 2023 के बाद से चीजें बदलने लगीं।
किशन, जो उस समय बैकअप ओपनर के रूप में खेल रहे थे उनको राहुल की जगह टीम में लाया गया। किशन ने मौके को दोनों हाथों से भुनाया। किशन ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे। जिसके बाद अब उनको एशिया कप में भी शामिल किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ किशन बेहद ही शानजार पारी खेलकर एक बार फिर से खुद को साबित करके दिखाया।