G20 Summit Delhi Live Update: भारत G-20 के शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है. मेहमानों के सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का सारा इंतजाम किया गया है. राजधानी दिल्ली के साफ- सफाई और सुरक्षा के इंतजाम के निरक्षण के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शहर में घूम- घूमकर सभी प्रकार की तैयारियों और साफ- सफाई का जायजा लिया है.
LIVE BLOG
06: 40 PM
G20 शिखर सम्मेलन पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि इससे बेहतर विषय कोई नहीं हो सकता था जिसे भारत ने चुना है – एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य, मुझे लगता है कि जब हम जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हैं तो यह और भी प्रासंगिक हो जाता है क्योंकि एक देश जो करता है, उसका प्रभाव न केवल उस देश पर बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ता है. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि भारत ने बहुत ही समावेशी दृष्टिकोण अपनाया है और हर किसी को इसमें शामिल करने का प्रयास किया है.
06:00 PM
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन G20 शिखर सम्मेलन के अंत में 10 सितंबर को दोपहर के भोजन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
04: 20 PM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. G-20 शिखर सम्मेलन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र अतिरिक्त निगरानी रख रहा है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
(वीडियो IGI हवाई अड्डे के पास की है।) pic.twitter.com/BIXl4wMIOr
04: 00 PM
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, “G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की साख वैश्विक मंचों पर बढ़ती जा रही है. जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होने जा रही है. मैं इस अवसर पर सभी का स्वागत करता हूं.
03: 50 PM
G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया.
#WATCH दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया। pic.twitter.com/Ml9HSFEn9K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
03: 10 PM
दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए भारत मंडपम के पास भैरों रोड पर भारतीय संगीत वाद्ययंत्र को दर्शाती हुई मूर्तियां रखी गई हैं. G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सिंतबर को होगा.
#WATCH दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिए भारत मंडपम के पास भैरों रोड पर भारतीय संगीत वाद्ययंत्र को दर्शाती हुई मूर्तियां रखी गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सिंतबर को होगा। pic.twitter.com/bTSPf3X5EK
01: 05 PM
भारत मंडपम के पास भैरों रोड पर रखी मूर्तियां, भारतीय संगीत की झलक दिखाती हैं.
#WATCH | Sculptures placed at the Bhairon Road near the Bharat Mandapam, depicting glimpses of Indian music. pic.twitter.com/zh2XpB57WU
— ANI (@ANI) September 7, 2023
12: 50 PM
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि, “G-20 पर सभी को शुभकामनाएं. जो बेल पूर्व प्रधानमंत्रियों ने लगाई थी और जो स्थापना की थी आज उसका फल दिख रहा है. यह चक्र के अनुसार हो रहा है. इस बार मेजबानी का मौका भारत को मिला। ऐसा नहीं है कि बारी के बिना भारत को यह अध्यक्षता मिल रही हो… इसमें भारत के हितों पर चर्चा हो और आर्थिक मोर्चों पर हमारा पूरा समर्थन है.”
#WATCH G-20 पर सभी को शुभकामनाएं। जो बेल पूर्व प्रधानमंत्रियों ने लगाई थी और जो स्थापना की थी आज उसका फल दिख रहा है। यह चक्र के अनुसार हो रहा है। इस बार मेजबानी का मौका भारत को मिला। ऐसा नहीं है कि बारी के बिना भारत को यह अध्यक्षता मिल रही हो… इसमें भारत के हितों पर चर्चा हो और… pic.twitter.com/hnHhwJIGPq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
12: 40 PM
भारत की G20 की अध्यक्षता पर, एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UNESCAP) की कार्यकारी सचिव आर्मिडा अलिसजहबाना कहती हैं कि, “…उम्मीद (भारत से) बहुत अधिक है, खासकर भू-राजनीतिक संदर्भ में…उम्मीद यह बहुत अधिक है, विशेष रूप से जी20 नेतृत्व और सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों और चुनौतियों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए…हर कोई इस शिखर सम्मेलन के नतीजे पर नजर रख रहा है…”
#WATCH | On India's G20 presidency, Executive Secretary of United Nations Economic and Social Commission for Asia and the Pacific (UNESCAP) Armida Alisjahbana says, "…The expectation (from India) is very high, especially in the geopolitical context…The expectation is very… pic.twitter.com/YEGEWrQoqD
— ANI (@ANI) September 7, 2023
10: 30 AM
दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली गेट के पास कोणार्क सूर्य मंदिर, महात्मा गांधी और चरखा के कटआउट लगाए गए हैं.
#WATCH दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली गेट के पास कोणार्क सूर्य मंदिर, महात्मा गांधी और चरखा के कटआउट लगाए गए हैं।#G20SummitDelhi pic.twitter.com/OkrTSwRYN0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
10: 05 AM
दिल्ली के गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले मौलिक जानी ने अपनी कार G-20 थीम पर पेंट कराई है. दिल्ली में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन को मनाने के लिए वे दिल्ली पहुंचे हैं. G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को होने वाली है.
कार मालिक मौलिक जानी ने कहा कि, “हमारे देश में G-20 का शिखर सम्मेलन हो रहा है उस तर्ज़ पर मैंने यह गाड़ी बनवाई है. हम भारत गौरव विषय जैसे चंद्रयान, G-20, आज़ादी का अमृतकाल महोत्सव पर यात्रा करते हैं. हमें गुजरात से 20 घंटे लगे हैं. हम देशवासियों को G-20 पर शुभकामनाएं देते हैं.