Home देश G20 Summit 2023: दिल्ली में जी20 का हुआ सफल आयोजन, भारत ने...

G20 Summit 2023: दिल्ली में जी20 का हुआ सफल आयोजन, भारत ने रचा इतिहास

66
0
G20Summit

G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन राजधानी दिल्ली में हुआ है, देश की राजधानी दिल्ली को कई दिनों की तैयारियों के बाद दुल्हन की तरह सजाया गया है जिसमें दुनियाभर के ताकतवर नेता शामिल थे, इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden), ऋषि सुनक (Rishi Sunak) समेत कई बड़े- बड़े लीडरो ने हिस्सा लिया और भारत की जमकर तारीफ की साथ ही पीएम मोदी का सभी ने धन्यवाद दिया है.

इस अयोजन में कई अहम फैसले लिए गए है जो देश को एक नई ऊचाईयों और आगे भी कई मेजबानी के अवसर प्रदान करेंगे इस बीच दुनिया के ताकतवर नेता में शिखर सम्मेलन के अंतिम मौके पर राजघाट के महात्मा गांधी श्रद्धांजली दी. और साथ कई नेताओं ने जमकर तारीफ भी की है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली भारत आए थे और उन्होंने आते ही ट्वीट कर लिखा था कि हैलो दिल्ली”

वहीं आज ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर मंदिंर गए और वहां दर्शन लीए बारिश हो रही थी लेकिन ऋुषि सुनक और उनकी पत्नी एक तस्वीर में छाता बारिश का माजा लेते हुए दिखाई दिए.

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि, “G 20 शिखर सम्मेलन और इसकी द्विपक्षीय बैठकें आज नई दिल्ली में संपन्न हुईं. नई दिल्ली घोषणा से पता चलता है कि हमारी अध्यक्षता विचारों को सामने रखने, वैश्विक मुद्दों को आकार देने और आम सहमति बनाने में सक्षम थी. हमने ग्लोबल साउथ पर फोकस बनाए रखा. हमने समसामयिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपनी सभ्यतागत विरासत का प्रदर्शन किया.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा कि, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत में निहित है – ट्रस्टीशिप जो हमारे देशों और हमारे साझा ग्रह के बीच साझा की जाती है. आज हमें यहां लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में लोगों का अभिवादन किया

Previous articleजी-20 की सफलता पर अजय बंगा ने भारत की अध्यक्षता में तारीफ
Next articleMorocco Earthquake Updates: मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,100 के पार, रेस्क्यू जारी