G-20 Summit Delhi: देश की राजधानी दिल्ली सज सवरकर तैयार हो चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई बड़े दिग्गज नेता राष्ट्राध्यक्ष इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके है. सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जाएगा.
G-20 का 9 सितंबर का पूरा शेड्यूल –
9 सितंबर को सुबह 9:30 बजे भारत मंडपम पहुंचेगे सभी मेहमान
सुबह 10: 30 बजे से 1:30 बजे तक समिट हॉल में वन अर्थ पर पहला सेशन
दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक सभी मेहमानों की द्विपक्षीय मुलाकात
3:00 से 4:45 बजे तक समिट हॉल में वन फैमिली पर दूसरा सेशन
4:45 से 5: 30 बजे तक सभी नेताओं के बीच बैठकें होगी.
07:00 बजे से 08:00 तक बजे डिनर के लिए पहुंचेगे सभी मेहमान
रात 9:10 बजे के बाद लीडर्स लाउंज में जुटेंगे मेहमान फिर होटल वापस
G-20 का 10 सितंबर का पूरा शेड्यूल
सुबह 8:15 से 09: 00 बजे तक दिल्ली के राजघाट पर सभी मेहमानों व मेहमानों का आगमन
सुबह 9: 00 बजे से 9: 20 तक महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि आर्पित की जाएगी
सुबह 9:20 बजे से भारत मंडपम पहुंचेगे मेहमान
सुबह 10:15 बजे 10:28 बजे- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा, लेवल 2 में पौधारोपड़ समारोह
सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक समिट हॉल में वन फ्यूचर पर तीसरा सेशन, द्विपक्षीय मुलाकात और मेहमानों की वापसी