Home देश France News: कौन था 17 वर्षीय नाहिल ? जिसकी हत्या पर धधक...

France News: कौन था 17 वर्षीय नाहिल ? जिसकी हत्या पर धधक उठा फ्रांस

91
0
France News

France News: फ्रांस की राजधानी पैरिस समेत पूरा देश बीते 3 दिनों से खतरनाक हिंसा की चपेट में है। इस हिंसा का एक ही कारण की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि एक 17 वर्षीय लड़के का कत्ल इसके पीछे का कारण है। बता दें कि 27 जून को राजधानी पैरिस के सब अर्बन नेन्तेरे में पुलिस अफसर ने नाहिल नाम के एक लड़के को गोली मार दी है। इसी को लेकर ये दंगे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के मन में पुलिस का कोई डर नहीं है।

नाहिल को इंसाफ दिलाने के लिए उसकी मां मशाल लेकर सड़कों पर निकल पड़ी थी। इस घटना के बाद से ही फ्रांस में दंगे फैल गए। दंगा इस कदर फैल गया कि पूरा फ्रांस इस हिंसा का शिकार हो गया है। चारों और अंधाधुंध फायरिंग और लूट मच रही है। इतना कुछ जानने के बाद आपके मन में एक विचार आया होगा कि आखिर कौन था नाहिल? जिसकी मौत पर पूरे फ्रांस में विरोध प्रदर्शन शुरू चल रहे हैं। साथ ही हजारों की तादाद में लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। तो चलिए बताते हैं कि नाहिल कौन था ?

Nahel कौन था?

17 वर्षीय किशोर नाहिल को 27 जून यानी (मंगलवार) को एक पुलिस अफसर ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना ने फ्रांस के कम आयु और बहु- जातीय उपनगरों में पुलिस व्यवस्था और नस्लीय प्रोफाइलिंग के बारे में लंबे वक्त से चली आ रही शिकायत तो फिर से जीवित कर दिया है।

इलेक्ट्रीशियन क्यों बनना चाहता था नाहिल ?

नाहिल की मां ने बताया कि उसका पढ़ने में मन नहीं लगता था इसलिए उसने इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए कॉलेज में दाखिला लिया, आगे मां ने बताया कि नाहेल मंगलवार को घर से निकलते समय उन्हें चूमकर गया था. पर कुछ ही मिनट पर ऐसा हो जाएगा उन्होंने काफी सपने में भी सोचा नहीं था। बता दें, कि पुलिस ट्रैफिक चेक से बचने के लिए भागते वक्त उसे पॉइंट- ब्लैक पर गोली मार दी गई।

Previous articleN Biren Singh: मणिपुर के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट, नहीं देंगे इस्तीफा
Next articleProtein Intake Guide: अपने बॉडी को कैसी बनाए फिट, जानिए शरीर में प्रोटीन के लिए कितनी मात्रा जरूरी ?