Devraj Patel Death: ”दिल से बुरा लगता है भाई प्लीज भाई” मीम से सुर्खियां बटोरने वाले यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल की छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस बारे में खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है और देवराज को श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा, “इतनी कम उम्र में अविश्वसनीय प्रतिभा वाले कलाकार को खोना बहुत दुखद है। ईश्वर उनके परिवार और प्रियजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।” शांति।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि देवराज पटेल का एक्सीडेंट लावंडी चौक इलाके में हुआ है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और देवराज पटेल की जान चली गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट के साथ देवराज का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें देवराज पटेल कहते नजर आ रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग मशहूर हैं, एक मैं और एक हमारे चाचा।
इस बीच अपनी मौत से कुछ घंटे पहले देवराज पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवराज एक रील की शूटिंग के लिए रायपुर आए थे और लौटते वक्त ये हादसा हो गया। देवराज सिर्फ 21 साल का थे और फिलहाल बीए के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे।
देवराज पटेल ने भुवन बाम की ढिंढोरा सीरीज में भी काम किया था। दिल से बुरा लगता है भाई प्लीज मीम से सुर्खियों में आए देवराज के यूट्यूबर पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और 56 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।