Home दिल्ली-एनसीआर Arvind Kejriwal News: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कितनी भी बिजली...

Arvind Kejriwal News: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कितनी भी बिजली खर्च करो, बिल जीरो रुपए ही आएगा, दिल्ली सरकार ने लाई ये खास नीति

54
0
Bijli bil ZiroBijli bil Ziro

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्ली के सोलर नीति 2024 को लेकर जानकारी दी है. इस बीच उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने देश की सबसे बेहतरीन सौर ऊर्जा नीति 2024 तैयार (solar energy policy 2024) है. यह एक ऐसी नीति है जिसमें दिल्ली सरकार बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगी और इससे लोगों को आर्थिक लाभ होगा.

जीरो आएगा बिल

अरविंद केजरीवाल ने ने पीसी कर कहा कि नीति के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को सरकार प्रोत्साहन देगी. इससे बड़ा फायदा होगा कि जो लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगाएंगे और उनका 201 यूनिट से अधिक बिजली खर्च होता तो उनका भी बिजली बिल शुन्य हो जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की है. अब तक 2016 की नीति लागू थी, यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी… 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है.” दिल्ली में 400 यूनिट तक आधा और उससे ऊपर पूरा बिल वसूला जाता है.

आगे उन्होंने कहा कि, नई सोलर पॉलिसी के तहत अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने वालों का बिजली बिल जीरो होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली खर्च करें. इससे आपको हर महीने 700-900 रुपये कमा सकते हैं…”

दिल्ली सरकार देगी सब्सिडी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि नीति के तहर 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली सभी सरकार इमारतों को अगले तीन सालों में अनिवार्य रूप से छत पर सौर पैनल लगाना होगा. इसके अलावा दिल्ली सरकार सौर पैनल लगाने पर 10 हजार की सब्सिडी भी देगा. 300 किलोवाट का सिस्टम लगाएंगे तो सरकार से इंसेंटिव भी मिलेगा.

Previous articleMaldives: भारत से मुइज्जू को पंगा लेना पड़ा महंगा, अब जा सकती है कुर्सी, जानिए क्या है वजह
Next articleAjab Gajab: गड्ढे में दफनाया व्यक्ति, बाबा ने किया चमत्कार और कर दिया जिंदा!, सतनामी समाज का मामला