Delhi Ordinance Bill: संसद के मानसून सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में उपस्थित दिखाई दिए।
कांगेस समेत इंडिया गठंबधन के सभी दलों की यही कोशिक की जा रही कि इस विधेयक पर चर्चा के दौरान सदम ने उनके सदस्यों की 100 प्रतिशत मौजूदगी रहे, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ये बिल पेश किया था। इससे पहले गुरुवार को बिल लोकसभा से पारित हो चुका है।
सोमवार को राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, RJD समेत इंडिया के विपक्षी दलों के सभी सदस्यों ने इस बिल का जमकर विरोध किया. यह बिल केंद्र सरकार के द्वारा मई के महीने में जारी किया गया था।