Delhi News: दिल्ली के मंडावली में मंदिर का अवैध निर्माण तोड़ने के बाद अब उत्तर- पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में भी दरगाह और मंदिर पर भी लोक निर्माण (PWD) का एक्शन शुरू हो गया है। वजीराबाद रोड के भजनपुरा चौक पर रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध मंदिर और सड़क बनी अवैध दरगाह हटाने का काम जारी है। प्रशासन ने निर्देश पर PWD की टीम द्वारा बुलडोजर की मदद से सबसे पहले अवैध दरगाई हटाई गई है। इसके बाद मंदिर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान पूरे इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सख्या में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों को भी तैनाती दी गई है।
नॉर्थ ईस्ट DCP जॉय एन तिर्की ने बताया, “भजनपुरा चौक पर एक हनुमान मंदिर और सड़क के दूसरी तरफ एक मजार था। दिल्ली की धार्मिक समिति ने फैसला लिया था कि इन दोनों को हटाया जाएगा क्योंकि सड़क चौड़ा होना है। यहां के स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से कुछ समय की मांग की थी। आज हमने सभी के साथ बातचीत कर दोनों स्ट्रक्चर को हटाया है। इसमें सभी का सहयोग मिला.”