Home कारोबार CPI Inflation: जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.44 प्रतिशत पर पहुंची

CPI Inflation: जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.44 प्रतिशत पर पहुंची

83
0
खुदरा

CPI Inflation: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर जुलाई में बढ़कर 15 महीने के उच्च स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जून माह में खुदरा महंगाई दर 4.87 प्रतिशत थी. टमाटर, सब्जियों और खाने-पीने के चीजों के दाम बढ़ने की वजह से खुदरा महंगाई दर में बढ़ोत्तरी की गई है.

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सीपीआई आधारित खुदरा महंगाई दर जुलाई में 7.44 फीसदी रही है. इससे बीते माह जून में यह 4.87 प्रतिशत रही थी जबकि बीते वर्ष जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 प्रतिशत थी. इससे पहले अप्रैल 2022 में यह 7.79 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रही थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर जुलाई महीने में 11.51 प्रतिशत रही, जो जून महीने में 4.59 प्रतिशत थी. पिछले साल जुलाई में यह 6.69 प्रतिशत थी. सालाना आधार पर सब्जियों की महंगाई दर 37.43 प्रतिशत रही जबकि अनाज और उसके उत्पादों की कीमतों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा खाद्य एवं पेय पदार्थों की महंगाई दर जुलाई में बढ़कर 10.57 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

उल्लेखनीय है कि देश में महंगाई का स्तर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुमान के पार पहुंच गया है. आरबीआई ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक के बाद चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में खुदरा महंगाई दर 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.

Previous articleBigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव बने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता, देखें Video
Next articleIndependence Day 2023 Celebrations: जश्न ए आजादी…., लाल किले पर PM मोदी का होगा 10वां संबोधन, कर सकते है बड़े ऐलान