Covid 19: कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से फैलता हुआ नदर आ रहा है. देश के इन राज्यों में बात करें जैसे, केरल, गोवा, महाराष्ट्र में कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 का संक्रमण फैल रहा है. वहीं दिल्ली NCR से सटे इलाके यानी गाजियाबाद में 20 दिसंबर बुधवार को कोरोना का एक नया मामला सामने आय़ा है.
गाजियाबाद में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) ने 8 महीने बाद एंट्री मारी है, बता दें गाजियाबाद के भाजपा पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए है. देश के हर राज्यों में कोरोना को देखते हुए सरकार अपने- अपने कड़े नियम लागू कर रही है और आदेश दे रही है.
वहीं अब कई महीनों बाद मास्क की फिर डिमांड बढ़ती हुई नजर आ रही है. एक बार फिर से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन जैसे शब्द लोगों के बीच लौट रहे हैं. कोरोना के नए वायरस के मामले को देखते हुए चड़ीगढ़ प्रशासन में एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें की राज्य में मास्क की वापसी होती हुई नजर आ रही हैं. लोगों को भीड़भाड़ और सार्वजनिक इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है.