Home खेल एशिया कप 2023 से चहल और सैमसन की छुट्टी, कितना सही साबित...

एशिया कप 2023 से चहल और सैमसन की छुट्टी, कितना सही साबित होगा BCCI का ये फैसला!

59
0
चहल और सैमसन

रिपोर्ट- विशाल राणा

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने जा रहा है इस एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है जिसके चलते टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में तो कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। जहां एक तरफ लगभग सभी देशों ने एशया कप के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया था तो वहीं सबको भारतीय टीम का इंतजार था जो अब पूरा हो चुका है। बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का ऐलान होते है कई सवाल भी खड़े होने लगे है और सवाल युवेंद्र चहल और संजू सैमसन को एशिया कप के लिए टीम में शामिल न करने की वजह से उठ रहे है। जी हां एशिया कप 2023 के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है।

इस वजह से कटा चहल-सैमसन का पत्ता

21 अगस्त को बीसीसीआई ने 17 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। जिसमें स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद इसको लेकर काफी सवाल भी उठ रहे है लेकिन बीसीसीआई जो खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है और लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहें हैं उनको ही एशिया कप में खिलाना चाहती है।

दरअसल संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल किया गया था लेकिन वहां भी उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से टीम को निराश किया जिसके चलते अब उनको एशिया कप से ड्रॉप कर दिया है हालांकि संजू को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। वहीं युजवेंद्र चहल गेंदबाजी तो शानदार करते है इसमे कोई दोराय नहीं है और उनको अच्छा खासा अनुभव भी है लेकिन चहल निचले क्रम में बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं जिसके चलते चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव पर ज्यादा भरोसा जताया है क्योंकि कुलदीप ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लेते है।

ये है एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

Previous articleHappy Birthday Megastar Chiranjeevi: 68वां जन्मदिन मनाने जा रहे मेगास्टार चिरंजीवी, ये है इनकी सुपरहिट फिल्में
Next articleSmartphone Alert: फोन कवर के पीछे नोट रखने वाले हो जाएं सावधान! हो सकता है ये हादसा